Palak Tiwari New Look
Instagram : viralbhayani
पलक तिवारी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। और लेकिन इससे पहले वो 'बिजिली' गाने से लोगों के दिलों में ऐसे बसी कि तहलका मचा दिया।
Instagram : viralbhayani
पलक का ये गाना इतना ज्यादा वायरल हुआ कि कई स्टार्स इस गाने पर झूमते नजर आए। और इस गाने के हिट होने के बाद पलक के कपड़े दिन पर दिन छोटे होते जा रहे हैं।
Instagram : viralbhayani
जिसका सबूत पलक की लेटेस्ट फोटोज हैं। जिसमें वो ऑफ शोल्डर टॉप और इसके साथ ही पैर में ट्राउजर से मैंचिग ब्राउन कलर की स्लीपर्स पहने नजर आईं।
Instagram : viralbhayani
पलक इस तरह के टाइट और रिवीलिंग कपड़े पहनकर फोटोज शेयर करती रहती हैं। और इन फोटोज में एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज देख फैंस भी भर-भर के कमेंट करते हैं।
Instagram : viralbhayani
पलक तिवारी देर रात मुंबई के बांद्रा में हद से छोटे और रिवीलिंग कपड़े पहनकर घूमते हुए नजर आईं। और पलक फोटोज में ब्राउन कलर के लेदर का ट्राउजर पहने दिखीं।
Instagram : viralbhayani
पलक ने मरून कलर का ऑफ शोल्डर टॉप पहना हुआ है। और एक्ट्रेस का ये टॉप इतना ज्यादा टाइट और छोटा है। कि उनका क्लीवेज फोटोज में साफ दिखा।
Instagram : viralbhayani
हालांकि पलक इस आउटफिट में काफी कंफटेबल नजर आईं। और एक झलक पलक को देखने पर आपको ऐसा लगेगा कि उनका टॉप नीचे की ओर खिसक रहा है।
Instagram : viralbhayani
पलक जैसे ही कार से नीचे उतरीं तो किलर पोज देने लगीं। और एक्ट्रेस का ये लुक कैमरे में जैसे ही कैद हुआ तो फोटोज सोशल मीडिया पर आग लगाने लगीं।
Instagram : viralbhayani
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.