Charu Asopa and Rajeev Sen
Image Source - Social Media
By Naya India
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी पत्नी चारू असोपा अपने बनते-बिगड़ते रिश्तों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं।
कभी दोनों एक दूसरे पर खूब प्यार लुटाते नजर आते तो कभी गंभीर आरोप लगाते दिखाई देते हैं। बीते महीने ही दोनों के तलाक लेने की बात कर रही थीं।
हाल ही में राजीव ने चारु संग 'हैप्पी तस्वीर' शेयर की जिसे देख लोग हक्के-बक्के रह गए। कई कह रहे है कि उनकी नौटंकी कभी खत्म नहीं होगी।
राजीव का ये रिस्पॉन्स तब आया है जब चारु ने इंस्टा बायो में 'सेन' सरनेम लिखा चारु असोपा को चारु असोपा सेन किया है।
चारू असोपा ने कहा- 'मैंने 'सेन' को कभी नहीं हटाया था इसलिए मेरा इसे वापस जोड़ने का सवाल ही नहीं उठता।
वहीं दूसरी तरफ राजीव द्वारा शेयर की तस्वीर की बात करें तो इसमें कपल का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।
कुछ दिनों पहले राजीव अपनी वाइफ चारु के घर भी गए थे, जहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था। वो अपनी बेटी जियाना से मिलने गए थे।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.