पवनदीप-अरुणिता की पर्सनल फोटो हुई वायरल, अफेयर की...

रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 को खत्म हुए काफी समय बीत चुका है। इस शो के विनर और फर्स्ट रनर अप पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल लगातार सुर्खियों में छाए रहते हैं।

शो के दौरान ही दोनों की केमेस्ट्री से लोगों ने इनके लिंकअप का अनुमान लगाया। हालांकि हर बार दोनों इस बात को टालते हुए एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त ही बताते हैं।

इस समय अरुणिता कांजीलाल और पवनदीप राजन यूएस में हैं। यहां पर इनके कई लाइव शो होने हैं लेकिन हेक्टिक शेड्यूल के बीच दोनों जमकर क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। 

इसी के साथ एक बार फिर से लोग एक ही बात बार-बार दोहरा रहे हैं कि हो ना हो इनके बीच कुछ ना कुछ तो जरूर है। 

दरअसल ड्रमर तुषार कामरा ने दोनों के साथ क्लिक करवाई गई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में दोनों की बॉन्डिंग को साफ देखा जा सकता है। 

लोगों को दाल में काला इस वजह से नजर आ रहा है क्योंकि सेम ड्रेस में ही अरुणिता और पवनदीप ने अपनी सिंगल-सिंगल तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 

दोनों ने फैन्स को यह भनक नहीं लगने दी कि दोनों साथ में वक्त गुजार रहे हैं। लेकिन वो कहते हैं ना कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता है। 

अरुणिता और पवनदीप की लीक हुई तस्वीरों पर जैसे ही फैन्स की निगाह पड़ी, उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था। लोग अरुणिता और पवनदीप की बॉन्डिंग देखकर खुश हैं। 

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching