UAE में होने वाले आईपीएल के तीसरे फेज के लिए PBKS ने 1 खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है।
New Player in PBKS
19 सितंबर से शुरू होने जा रहे IPL 2021 के फेज-2 । PBKS का पहला मैच RR के साथ 21 सितंबर को होगा।
PBKS
vs RR 21Sep.
पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस को आईपीएल 2021 के लिए अपनी टीम में शामिल किया है।
Nathan Ellis - AUS
एलिस ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अपने इंटरनेशनल डेब्यू पर हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया था।
डेब्यू पर हैट्रिक
झाय रिचर्डसन जिनको पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ देकर आईपीएल ऑक्शन में ख़रीदा था वो बाहर हो गए है।
Jhye Richardson
रिले मेरेडिथ जिनको पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ देकर आईपीएल ऑक्शन में ख़रीदा था वो भी बाहर हो गए है।
Riley Meredith
इससे पहले आईपीएल 2021 के ऑक्शन के दौरान तेज गेंदबाज नाथन एलिस अनसोल्ड रहे थे। उनका बेस प्राइज 20 लाख था।
ऑक्शन में अन
सोल्ड
तेज गेंदबाज को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी ऑस्ट्रेलिया के तीन रिजर्व खिलाड़ियों में चुना गया है।
Ellis in World Cup 2021
आईपीएल 2021 के पॉइंट्स टेबल पर पंजाब की स्थिति बहुत ख़राब है। बचे हुए 6 में 5 मैच जीतना जरुरी है।
KXIP
on Points Table
केएल राहुल अभी भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर है। वो सब वहां से सीधे UAE आकर टीम से जुड़ेंगे।
Stories
More
Click www.nayaindia.com
Click Me