उर्फी जावेद को सोशल मीडिया की हॉट एंड सिजलिंग क्वीन का खिताब मिल चुका है. वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज में अपनी अजीबोगरीब और बोल्ड ड्रेसेज से लोगों का ध्यान खींचती रहती हैं.
लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर तो लोगों को करारा झटका लग गया है. क्योंकि इस बार उर्फी की ड्रेस पहली नजर में न्यूड शूट का अहसास कराने वाली है.
यह तो सभी जानते हैं कि उर्फी जावेद को सुर्खियों में बने रहना बखूबी आता है. इस बार उर्फी ने ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह वॉक करती नजर आ रही हैं.
उन्होंने स्किन कलर की ऐसी फिट ड्रेस पहनी हुई है जो पहली नजर में दिख ही नहीं रही. इस ड्रेस को देखने के बाद कई लोग कमेंट बॉक्स में बोल रहे हैं कि लग रहा है न्यूड फोटोशूट है.
एक यूजर ने लिखा है एक टांग पर कपड़ा और लगा देतीं तो सच समझ ही नहीं आता. बता दें कि उर्फी ने इस ड्रेस के साथ हील्स पहनीं हुई हैं.
उन्होंने डार्क लिपस्टिक और कानों में हूप्स पहने हुए हैं. साथ ही उन्होंने बालों की पोनी बनाई हुई है.