आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है।
लगातार तीन मैचों में हार झेलने के बाद मुंबई इंडियंस के लिए अब प्लेऑफ में पहुंचने की राह काफी मुश्किल हो गई है।
डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस अब प्वॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर खिसक गया है। इस हार के बाद कप्तान रोहित के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली जमकर जीत का जश्न मनाते नजर आए। आईपीएल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है।
जिसमें विराट कोहली का जश्न मनाना दिख रहा है, तो वहीं रोहित शर्मा के चेहरे की निराशा भी साफ झलक रही है।
रोहित इस वीडियो में टीम की हार से काफी ज्यादा निराश नजर आ रहे हैं। रोहित ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि हमने शानदार गेंदबाजी की।
एक समय ऐसा लग रहा था कि वे 180 रन बना लेंगे, लेकिन गेंदबाजों ने हमें मैच में वापसी दिलाई। हमें बल्लेबाजों ने निराश किया।
यह अब लगातार हो रहा है, हम लगातार विकेट गिरा रहे हैं। हमने बल्लेबाजों से काफी बातचीत की है। जो बल्लेबाजी करने आ रहे हैं।
उन्हें विकेट पर कुछ समय बिताना होगा। विकेट गिरते रहे और हम पर प्रेशर बढ़ता रहा जिसके चलते हम मैच में पिछड़ गए।
आरसीबी ने 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 18.1 ओवर में 111 रनों पर ऑलआउट हो गई।