Aloe Vera Plant
PIC Credit- Pintrest
एलोवेरा का पौधा आप कई तरीकों से लगा सकते हैं। पत्तियों के टुकड़ों, जड़ों और पौध के आस-पास निकली छोटी-छोटी पत्तियों के जरिए भी इसे लगाया जा सकता है।
एलोवेरा का पौधा लगाने के लिए इसकी छोटी-छोटी पत्तियों को लें और उन्हें अच्छे से साफ कर लें। फिर इन पत्तियों को मिट्टी में दबा दें। आप जमीन या किसी बॉटल में इसे लगा सकते हैं।
एलेवोरा के पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। इससे ये खराब होने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि गमले या जमीन में ज्यादा पानी ना डालें।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.