Haris Rauf Said After Virat Kohli sixes
Pic Credit- ICC Cricket
Pic Credit- Times Now
टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने कई शानदार पारियां खेली थी। उन्होंने उन पारियो में से सबसे यादगार पारी पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी को बताया।
Pic Credit- Mint
Pic Credit- Mint
Pic Credit- Mint
Pic Credit- Mint
हारिस रऊफ ने विराट के छक्कों पर कहा वर्ल्ड कप में जैसे विराट कोहली खेले, वो उनकी क्लास है। सभी को पता है कि वह इस तरह के शॉट खेलते हैं।
Pic Credit- Mint
हारिस ने कहा जैसे विराट ने हमारे खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में छक्के जड़े, मुझे नहीं लगता कि कोई और खिलाड़ी ऐसा कर सकता था।
Pic Credit- Cricket Pakistan
हारिस ने कहा अगर दिनेश कार्तिक या हार्दिक पांड्या मेरे ओवर में छक्के लगाते तो मुझे बुरा लगता लेकिन, वो कोहली ने किया उनके बल्ले से निकले छक्के अलग क्लास के होते है।
Pic Credit- Cricket Pakistan
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.