बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
भारतीय टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका टूर पर दो ऐसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है, जो रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की तरह बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले पृथ्वी शॉ खतरनाक बल्लेबाजी करते हैं. शॉ ने रोहित की तरह ही अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाया था.
उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. शॉ शुरुआत में ही तेज बैटिंग कर गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए जाने जाते हैं.
शॉ जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की बखिया उधेड़ सकते हैं. पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी में रोहित शर्मा की छाप दिखाई देती हैं.
दिग्गज बल्लेबाज और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. आरसीबी की तरफ से खेलने वाले केएस भरत अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
उन्होंने आईपीएल में ढेरों रन बनाए हैं. 2021 में ये खिलाड़ी आरसीबी के लिए मैच विनर बनकर उभरा. भरत ने आईपीएल 2021 के 8 मैचों में 191 रन बनाए हैं. वह गेम को बिल्कुल ही धोनी के अंदाज में फिनिश करते हैं.
उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 52 गेंदों में 78 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 आतिशी छक्के शामिल थे. भरत ने आवेश खान की 20 वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर आरसीबी को जीत दिलाई थी.