उनके इस बैग की वजह से प्रियंका चोपड़ा एक बड़ा मालफंक्शन अवॉयड कर पाने में कामयाब रहीं।
कार्यक्रम के बाद पैपराजी ने प्रियंका को घेर लिया और फिर प्रियंका ने खुद को ऑकवर्ड कंडीशन में पाया।
प्रिंयका चोपड़ा ने हाथ में तकरीबन 5 लाख रुपये का एक Bvlgari हैंडबैग कैरी किया हुआ था।
प्रियंका ने जिसे उन्होंने शील्ड की तरह इस्तेमाल किया और खुद की गलत एंगल वाली तस्वीरें क्लिक होने से बचाने में कामयाब रहीं।
एक्ट्रेस ने जो ड्रेस पहनी थी उसमें ऊपर तो प्लेन ब्लैक स्लीवलेस टॉप था। निचले हिस्से में ब्लैक कलर का ट्रांसपैरेंट स्कर्ट थी।