Propose Day पर इस तरह करे अपने पार्टनर को प्रपोज, हो जाएगी इम्प्रेस

Arrow

प्यार के दीवाने आज वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे मना रहे हैं। यह खास दिन हर साल 8 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने क्रश को प्रपोज करके अपने दिल का हाल बयां करते हैं।

अगर अभी तक ऐसा नहीं कर पाएं हैं तो आज का दिन और ये प्रपोज डे टिप्स खास आपके लिए ही है। ये टिप्स आपके दिल की बात को आपकी जुबान पर लाने और आपको रिजेक्शन के डर से बाहर निकालने में आपकी मदद कर सकते हैं। 

ऐसे पार्टनर जो नेचर से थोड़े रोमांटिक हो और प्रपोज डे के दिन भी उन्हें सिंपल आई लव यू कहने की जगह रोमांटिक अंदाज में हाथ में लाल गुलाब का बुके लेकर किसी शायरी, गजल  या मैसेज की मदद से प्रपोज करें। 

रोमांटिक पार्टनर-

लड़की को कैंडल नाइट डिनर पर ले जाकर भी प्रपोज कर सकते हैं। डिनर पर जाने से पहले ही रेस्ट्रो में कुछ रोमांटिक म्यूजिक का इंतजाम कर लें।

कैंडल नाइट डिनर- 

खाना सर्व करते हुए लड़की की प्लेट में गिफ्ट रखकर या फिर आप गाने पर डांस करते हुए उससे प्यार का इजहार कर सकते हैं।

कैंडल नाइट डिनर- 

लड़की को प्रपोज करने के लिए आप उसे उसकी पसंदीदा जगह पर ले जाकर वहां उससे अपने दिल की बात कह सकते हैं, फिर चाहे वो जगह उसका फेवरेट रेस्त्रां हो या कोई सनसेट पॉइंट।  

डेस्टिनेशन प्रपोज-

अपने क्रश को प्रपोज करने के लिए आप उस जगह का चुनाव भी कर सकते हैं, जहां आप दोनों पहली बार मिले थे।  इसके बाद किसी बहाने से उन्हें वहां बुलाकर अपने दिल का हाल बताते हुए उन्हें प्रपोज करें।

पहली मुलाकात-

लव लेटर, प्यार का इजहार करने का ये सबसे पुराना और प्यारा तरीका है। तो देर किस बात कि इस प्रपोज डे अपने मन की भावनाओं को शब्दों में पिरोकर उन्हें एक कागज पर लिखकर दें, उनका इम्प्रेस होना तय है।

लव लेटर लिखें-

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching