Bajaj Pulsar P150 Bike Features
Pic Credit- BikeWale
कई लोगों को स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स काफी पसंद करते है। अगर आप भी ऐसी ही कोई बाइक खरीदना चाहते हैं तो आप नई Pulsar P150 पर विचार कर सकते हैं।
Pic Credit- BikeDekho
ये बाइक हाल में Bajaj कंपनी द्वारा लॉन्च की जा चुकी हैं। आइए जानते हैं इसकी खासियतों के बारे में सारी जानकारी।
Pic Credit- Bajaj Auto
इस बाइक में कंपनी ने नए 149.68cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि ये इंजन 14.29 बीएचपी की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है।
Pic Credit- Bajaj Auto
इस बाइक के सिंगल-डिस्क वैरिएंट की कीमत 1.17 लाख रु तो ट्विन-डिस्क वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रु है।
Pic Credit- Bajaj Auto
ये बाइक पांच कलर ऑप्शन के साथ आती है। इसमें USB कनेक्टिविटी दी गई है। यूएसबी USB कनेक्टिविटी के जरिए आप आसानी से मोबाइल और अन्य गैजेट्स को चार्ज कर सकेंगे।
Pic Credit- autoX
इस बाइक का वजन 140 किलोग्राम है। इस बाक में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं इसमें दिए गए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी टेल लैंप।
Pic Credit- Zee News
Pic Credit- Zee News
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.