ससुर नागार्जुन ने बताई समांथा और चैतन्य के तलाक की सच्चाई...

पुष्पा फिल्म के बाद से समांथा एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. हालांकि पिछले कई महीनों से अपने तलाक को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. 

White Lightning

बता दें कि साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में सामांथा और नागा चैतन्य की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था. जब दोनों की तरह की खबरें मीडिया में आनी शुरू हुई तो लोगों ने इस पर विश्वास भी नहीं किया.

White Lightning

अब इस पूरे प्रकरण पर सामंथा के ससुर नागार्जुन ने बड़ा खुलासा किया है. तलाक की खबरें बाहर आने के बाद सामंथा और नागा साधु ने दोनों ने ही कहा था कि हम आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं.

White Lightning

अब इसके विपरीत नागार्जुन ने कहा है कि सामांथा अलग होना चाहती थी और इसके लिए उन दोनों के बीच पिछले कुछ समय से सब कुछ सही नहीं चल रहा था.

White Lightning

उन्होंने कहा कि मेरा बेटा परिवार की इज्जत अब मुझे लेकर परेशान था लेकिन जब उसने मुझसे बात की तो मैंने कहा कि आप दोनों को जो सही लगे आप वो कर सकते हैं.

White Lightning

नागार्जुन ने कहा कि इन दोनों के बीच में सब कुछ सही चल रहा था वह 4 सालों से एक साथ थे. मुझे भी समझ में नहीं आता क्या फिर उन्होंने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया.

White Lightning

नागार्जुन ने कहा कि मेरे बेटे ने सामांथा के फैसले को स्वीकार तो कर लिया लेकिन वो परिवार की इज्जत और मुझे लेकर काफी परेशान था और हमें संभालने की कोशिश कर रहा था.

White Lightning

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching