पुष्पा फिल्म के बाद से समांथा एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. हालांकि पिछले कई महीनों से अपने तलाक को लेकर खबरों में बनी हुई हैं.
बता दें कि साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में सामांथा और नागा चैतन्य की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था. जब दोनों की तरह की खबरें मीडिया में आनी शुरू हुई तो लोगों ने इस पर विश्वास भी नहीं किया.
अब इस पूरे प्रकरण पर सामंथा के ससुर नागार्जुन ने बड़ा खुलासा किया है. तलाक की खबरें बाहर आने के बाद सामंथा और नागा साधु ने दोनों ने ही कहा था कि हम आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं.
अब इसके विपरीत नागार्जुन ने कहा है कि सामांथा अलग होना चाहती थी और इसके लिए उन दोनों के बीच पिछले कुछ समय से सब कुछ सही नहीं चल रहा था.
उन्होंने कहा कि मेरा बेटा परिवार की इज्जत अब मुझे लेकर परेशान था लेकिन जब उसने मुझसे बात की तो मैंने कहा कि आप दोनों को जो सही लगे आप वो कर सकते हैं.
नागार्जुन ने कहा कि इन दोनों के बीच में सब कुछ सही चल रहा था वह 4 सालों से एक साथ थे. मुझे भी समझ में नहीं आता क्या फिर उन्होंने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया.
नागार्जुन ने कहा कि मेरे बेटे ने सामांथा के फैसले को स्वीकार तो कर लिया लेकिन वो परिवार की इज्जत और मुझे लेकर काफी परेशान था और हमें संभालने की कोशिश कर रहा था.