आईपीएल रिटेंशन पूरा हो चुका है. ऐसे में अब सभी की निगाहें आईपीएल मेगा ऑक्शन पर हैं. आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी छाप देश और दुनिया पर छोड़ी है.
आईपीएल मेगा ऑक्शन में 4 विकेटकीपर बल्लेबाजों को खरीदने के लिए टीमें आपस में जंग करती दिख सकती हैं.
ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया है. इसलिए टीम इंडिया का ये स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मेगा ऑक्शन में उतरेगा. ईशान अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में झारखंड की तरफ से खेलते हैं और महेंद्र सिंह धोनी को अपना आइडल मानते हैं. कई बार देखा गया है कि मैच खत्म होने के बाद धोनी उन्हें टिप्स देते हुए नजर आते हैं.
केएल राहुल ने पिछले कुछ सालों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी अपना नाम पूरी दुनिया में कर लिया है. वह बहुत ही खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
पंजाब किंग्स ने केएल राहुल को रिटेन नहीं किया है. ऐसे में आईपीएल से नई जुड़ी टीमों की निगाह उन पर रहेगी और राहुल पर बड़ी बोली लग सकती है.
भरत गेम को बिल्कुल ही धोनी के अंदाज में फिनिश करते हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 52 गेंदों में 78 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 आतिशी छक्के शामिल थे.
क्विंटन डिकॉक को मुंबई इंडियंस के द्वारा रिटेन नहीं किया गया है. साउथ अफ्रीका का ये विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के कारण पूरी दुनिया में फेमस है.
आईपीएल मेगा ऑक्शन में क्विंटन डिकॉक की डिमांड बहुत ही ज्यादा होगी. वह ओपनिंग करते हुए तेजी से रन बना सकते हैं. डीकॉक ने अब तक 77 IPL मुकाबले खेले है और 2256 रन बनाए हैं.