Anant Ambani-Radhika Engagement

शादी नहीं Anant Ambani के साथ सगाई के लिए मेहंदी रचाई थी राधिका ने

Instagram : viralbhayani

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई राधिका मर्चेंट से बीते दिन मुम्बई में उनके घर एंटीलिया में सम्पन्न हुई।

Instagram : viralbhayani

अनंत और राधिका की सगाई परंपरागत हिन्दू रीति रिवाज से संपन्न करवाई गई। इस सगाई में बॉलीवुड जगत के लोग भी शामिल हुए।

Instagram : viralbhayani

सगाई में पूरा अंबानी परिवार ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दिया। पूरे परिवार ने एक साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।

Instagram : viralbhayani

तस्वीरों में नीता अंबानी सभी का अभिवादन करती हुई दिखाई दी। वह होने वाली छोटी बहु राधिका के हर समय साथ रही।

Instagram : viralbhayani

अनंत और राधिका ने एक कपल फोटो दिया। जिसमे अनंत, राधिका के पीछे छिपते हुए दिखाई दिए। राधिका बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी।

Instagram : viralbhayani

राधिका मर्चेंट ने सगाई के लिए गोल्डन रंग का जरीदार लहंगा पहना था। जिसमें वह बेहद ग्लैमरस दिखाई दे रही थी।

Instagram : viralbhayani

वही अनंत रॉयल ब्लू कलर के कुर्ते पायजामे में दिखाई दिए। वह होने वाली पत्नी राधिका के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे थे।

Pic Credit : News18

नीता अंबानी ने अपनी होने वाली बहु राधिका का स्वागत बहुत जोर-शोर से किया। वह राधिका की आरती भी उतारती दिखाई दी।

Pic Credit : News18

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.