Tilted Green Blob

रोमांचक जीत दिलाने के बाद तेवतिया बोले - मैंने पहले ही सोच लिया था...

Tilted Green Blob

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में आपीएल 2022 के 16वें मैच की आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के ठोककर राहुल तेवतिया ने गुजरात टाइटन्स को जीत दिलाई।

Tilted Green Blob

गुजरात की टीम को मुकाबला जीतने के लिए आखिरी दो गेंदों पर 12 रन बनाने थे और ये काम राहुल तेवतिया ने कर दिखाया और गुजरात टाइटन्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया।

Tilted Green Blob

इस तरह का प्रदर्शन करना अविश्वसनीय है, लेकिन राहुल तेवतिया ने चीजों को सरल रखा, जिससे शायद उन्हें गुजरात को जीत दिलाने में मदद मिली।

Tilted Green Blob

राहुल तेवतिया ने मैच के बाद कहा, अद्भुत लग रहा है। सोचने के लिए कुछ नहीं था! बस वहां जाओ और छक्के मारो, यही मैं और डेविड सोच रहे थे।

Tilted Green Blob

मैच की आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए 12 रन बनाने थे और राहुल तेवतिया के सामने तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ थे।

Tilted Green Blob

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ तीन गेंदें खेलीं और 433.33 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 13 रन बनाकर गुजरात टाइटन्स को लगातार तीसरी जीत दिलाई।

Tilted Green Blob

बाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने बताया, मैंने स्मिथ के खिलाफ योजना बनाई थी। आखिरी गेंद बल्ले के बीच से निकली थी और मुझे पता था कि यह छक्का है।

Tilted Green Blob

उन्होंने जो पहली गेंद फेंकी, वह ऑफ के बाहर वाइड थी और इसलिए मुझे लगा कि आखिरी गेंद भी वहीं आने वाली है।

Tilted Green Blob

गुजरात की टीम जितनी मजबूत नजर आ रही है, उतनी ही मजबूत टीम का सपोर्ट स्टाफ है, जिसमें गैरी कर्स्टन से लेकर आशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। 

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching