Raj Kundra केस के बाद छोटे कपड़ों और पोर्नोग्राफी पर काफी बवाल हुआ है. लेकिन कई ऐसी एकट्रेसेज हैं जिन्होंने हमेशा छोटे कपड़ों को ना कहा.
पिता के मौत के बाद से अपने परिवार के पालन पोषण के लिए उन्होंने डांस औऱ गाना शुरू किया था. आज के दौर में Sapna किसा पहचान की मोहताज नहीं है.
BIg Boss जैसे रियालिटी शो में हिस्सा लिया था. इसके बाद भी सपना ने कभी भी छोटे कपड़े पहनना स्वीकार नहीं किया.