Raj Kundra केस के बाद छोटे कपड़ों और पोर्नोग्राफी पर काफी बवाल हुआ है. लेकिन कई ऐसी एकट्रेसेज हैं जिन्होंने हमेशा छोटे कपड़ों को ना कहा.

Sapna के फैंस अक्सर कहते हैं कि वो उन एक्ट्रेसेज के लिए एक जवाब की तरह हैं जो रोल पाने के लिए कपड़े खोलने को तैयार हैं.

Sapna Choudhry ने ये साबित कर दिया है कि फिल्मों में काम करने के लिए छोटे कपड़े पहनने जरूरी नहीं है. भारतीय परिधानों में कमाल की खूबसूरत हैं.

पिता के मौत के बाद से अपने परिवार के पालन पोषण के लिए उन्होंने डांस औऱ गाना शुरू किया था. आज के दौर में Sapna किसा पहचान की मोहताज नहीं है.

कई छोटे प्रोग्राम में काम करने के बाद 'सॉलिड बॉडी रै'  गाने से Sapna Choudhry को खासा पहचान मिली और वे काफी लोकप्रिय हो गईं.

BIg Boss जैसे रियालिटी शो में हिस्सा लिया था. इसके बाद भी सपना ने कभी भी छोटे कपड़े पहनना स्वीकार नहीं किया.

Bollywood की कई फिल्मों में सपना चौधरी ने आइटम सांग किये हैं जो काफी हिट भी हुए हैं. तेरे ठुमके सपना को खासी लोकप्रियता मिली ...

 सपना चौधरी अपने पति वीर साहू से बेहद प्यार करती हैं उन्होंने वीर के नाम का एक टैटू भी बनवाया है और अब वे एक बच्चे की मां हैं.

हरिय़ाणा ही नहीं सपना को पूरे देश में खासा पसंद किया जाता है. लोग उनके  ठुमकों के साथ ही उनकी सादगी के भी दीवाने हैं.

Sapna कई प्रतिभाओं की धनी हैं और वो गायकी, डांस के साथ ही एक्टिंग करने में माहिर हैं. लोगों को उनका हर अंदाज पसंद आता है.

Stories

More

Click www.nayaindia.com