Rajasthan Royals
Pic Credit : News18
आईपीएल के पहले सीजन की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स ने एक घोषणा की। कुमार संगकारा के साथ इस बार ट्रेवर पेनी सहायता करते नजर आएंगे।
Pic Credit : CricketNMore
कुमार संगकारा इस आईपीएल सीजन में क्रिकेट निदेशक और मुख्य कोच की दोहरी भूमिका में नज़र आएंगे। उनकी सहायता के लिए एक नए खिलाडी को जोड़ा गया है।
Pic Credit : NDTV Sports
कुमार संगकारा के साथ लसिथ मलिंगा भी राजस्थान के साथ तेज गेंदबाजी कोच के रुप में जुड़े हुए है। जुबिन भरूचा के साथ रणनीति, विकास और प्रदर्शन निदेशक।
Pic Credit : CricketNMore
इनके साथ ही जाइल्स लिंडसे एनालिटिक्स एंड टेक्नोलॉजी के प्रमुख, सिद्धार्थ लाहिड़ी सहायक कोच और दिशांत याग्निक फील्डिंग कोच के रूप में नजर आएंगे।
Pic Credit : News18
आईपीएल 2022 की उपविजेता ने मोन ब्रोकमैन को अपने मानसिक प्रदर्शन कोच और नील बैरी को सहायक फिजियो के रूप में टीम में शामिल किया है।
Pic Credit : News18
ब्रोकमैन जो ओलंपिक खेलों के एथलीटों के साथ काम कर चुके हैं। मानसिक कंडीशनिंग में सहायता करने और खिलाड़ियों को दबाव में निर्णय लेने में मदद करते हैं।
Pic Credit : NDTV Sports
संजू सैमसन के नेतृत्व वाली टीम ने जॉन ग्लॉस्टर, डॉ. रॉब यंग और एटी राजमणि प्रभु (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच) की सेवाओं को भी 2023 में बरकरार रखा है।
Pic Credit : Cricket Addictor
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को हैदराबाद के खिलाफ करेगी। मैच दोपहर 3.30 बजे शरू होगा।
Pic Credit : Circle of Cricket
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.