बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा अभी बी-टाउन के न्यूली मैरिड कपल हैं. बीते महीने 15 नवंबर दोनों ने चंडीगढ़ में सात फेरे लेकर एक-दूसरे को हमसफर बनाया है.
अभी सोशल मीडिया पर इस कपल की शादी की तस्वीरें ही वायरल होना बंद नहीं हुई थीं कि एक्टर ने एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी जिसे देखकर लोग हैरत में हैं.
राजकुमार राव और पत्रलेखा बीते कई सालों से रिलेशनशिप में थे, दोनों के दिलों में एक-दूसरे के लिए प्यार किसी से छिपा हुआ नहीं है.
वहीं अब शादी होते ही ये कपल अपने प्यार का इजहार काफी बोल्ड अंदाज में करता दिख रहा है. इंस्टाग्राम पर राजकुमार ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों गीली मिट्टी और घास पर लेटे हुए हैं.
पत्रलेखा ने बिकिनी पहनी हुई है वहीं राजकुमार शर्टलेस हैं. ऐसा लग रहा है जैसे दोनों बारिश का मजा ले रहे हैं. इसके साथ ही राजकुमार ने अपनी शादी की भी एक तस्वीर शेयर की है.
राजकुमार ने अपनी पत्नी को शादी का एक महीना पूरा होने की बधाई दी है. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'मेरा यार, मेरा प्यार तुम, मेरा दिल भी तुम, दिलदार तुम patralekha एक महीना हो चुका है.'
इसके साथ ही उन्होंने एक दिल वाला इमोजी भी बनाया है. देखते ही देखते दोनों की तस्वीरें वायरल हो गईं और पूरा बॉलीवुड उन्हें बधाइयां देता नजर आ रहा है.