राखी सावंत ने को अपने अतरंगे और बेबाक के लिए जाना जाता है. जैसा की सबको पता है राखी ने रितेश के साथ अपना रिश्ता खत्म कर लिया था.
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को ये जानकारी दी थी. अब राखी ने बताया कि उन्होंने रितेश को अपनी जिंदगी से पूरी तरह बाहर कर दिया है.
राखी सावंत ने एक्स हसबैंड रितेश के नाम का एक टैटू बनवाया था, जिसे अब उन्होंने अपने शरीर से हटवा लिया है.
हालांकि, राखी सावंत के लिए टैटू हटवाना आसान नहीं था, उन्हें इस प्रोसेस के दौरान बहुत दर्द सहन करना पड़ा.
राखी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने शरीर पर बने रितेश के नाम के टैटू को हटवाती नजर आ रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी एक टैटू स्टूडियो पहुंची हैं. वह रितेश के नाम का टैटू दिखाते हुए कहती हैं, आज मैं ये रितेश का टैटू निकलवा रही हूं फाइनली.
इसके बाद आर्टिस्ट टैटू को हटाने के लिए प्रोसेस शुरू करता है, तो राखी सावंत दर्द से कराहने लगती हैं. वह कहती हैं, 3 साल शादी के, रितेश तुम हमेशा मेरी जिंदगी से और मेरी बॉडी से निकल गए हो.