Rakhi Sawant Karva Chauth look
Source - rakhisawant2511
सभी सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है और शाम को चांद को अर्घ्य देकर ये महिलाएं अपने व्रत को पूरा करेंगी।
कई हीरोइनें शादी के बाद पहला करवा चौथ का व्रत रख रही हैं और तो वहीं राखी सावंत ने भी बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के नाम की मेहंदी करवा चौथ पर लगाई है.
राखी मुंबई एयरपोर्ट पर बॉयफ्रेंड आदिल के साथ दिखीं और कैमरे के सामने आदिल के नाम की मेहंदी फ्लॉन्ट की और जिसकी फोटोज वायरल हो रही है.
मुंबई एयरपोर्ट पर राखी सावंत व्हाइट कलर का सूट पहने दिखीं और इस सूट का बॉर्डर गोल्डन कलर का है जिसमें राखी काफी ज्यादा अच्छी लग रही हैं.
एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए बालों को ओपन किया है और लाइट मेकअप में दिखीं और राखी, आदिल दुर्रानी के साथ रोमांस करती हुई दिखीं।
राखी आदिल को कभी गले लगाए नजर आईं तो कभी आदिल को दुपट्टे से झांकते हुए दिखीं और करवा चौथ की पूजा के दौरान छन्नी से पति को महिलाएं देखती हैं.
इन तस्वीरों को राखी सावंत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और राखी ने कैप्शन में लिखा की राखी सावंत का करवा चौथ लुक.
आपको बता दें, राखी सावंत लंबे वक्त से आदिल दुर्रानी को डेट कर रही हैं और आदिल दुबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं और राखी आदिल के साथ दुबई भी जाती हैं.
खबरों की मानें तो आदिल ने राखी को लग्जरी कार के अलावा एक घर भी तोहफे में दिया है और ये दोनों अक्सर आए दिन एक दूसरे के साथ साए की तरह रहते हैं.
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.