रक्षाबंधन 2021

रक्षा बंधन का पवित्र त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाई की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए कलाई पर राखी बांधती हैं।

रक्षाबंधन 2021

शाम 5 बजकर 16 मिनट से लेकर 6 बजकर 54 मिनट तक राहु काल रहेगा। इस बीच भाई की कलाई पर भूल से भी राखी ना बांधें।

अक्सर बाजार से राखियां खरीदकर घर लाते वक्त वो टूट जाती हैं और हम उसे वापस जोड़कर सही कर लेते हैं। अगर कोई राखी खंडित हो जाए तो उसका प्रयोग वर्जित होता है।

टूटी हुई राखी

प्लास्टिक की राखी

बाजार में आपको प्लास्टिक के इस्तेमाल से बनी कई रंग-बिरंगी राखियां देखने को मिल जाएंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं प्लास्टिक को केतु का पदार्थ माना गया है और ये अपयश को बढ़ाता है.

इस दिन बहन को धारदार या नुकीली चीजें नहीं देनी चाहिए। आप उन्हें गैजेट या कोई इलेक्ट्रोनिक आइटम गिफ्ट कर सकते हैं।

उपहार

474 साल बाद अद्भुत संयोग

रक्षा बंधन का त्योहार श्रवण नक्षत्र में मनाया जाता है, लेकिन इस बार यह सावन पूर्णिमा पर धनिष्ठा नक्षत्र के साथ मनाया जाएगा.

गुरु और चंद्रमा की इस युति से रक्षा बंधन पर गजकेसरी योग बन रहा है. गजकेसरी योग से इंसान की महत्वाकांक्षाएं पूरी होती हैं.

गजकेसरी योग

Arrow

Stories

More

Click www.nayaindia.com