Rakul Preet Singh

Rakul Preet Singh ने थ्री पीस ड्रेस में की बीच पर मस्ती, खास...

Instagram : rakulpreet

नया साल आ चुका है और सभी अपने-अपने अंदाज में इस आने वाले साल का स्वागत कर रहे हैं। और इसमें फिल्म इंडस्ट्री भी भला कहां पीछे रहने वाली है।

Instagram : rakulpreet

फिल्मी सितारे भी अपने अंदाज में इस आने आवाले साल का स्वागत कर रहे हैं। और हाल ही में एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद खास तस्वीरें शेयर की हैं।

Instagram : rakulpreet

इन लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है। और कि एक्ट्रेस हैप्पी और सनी नोट पर साल 2023 का स्वागत कर रही हैं।

Instagram : rakulpreet

इन तस्वीरों में रकुल बीच पर मस्ती करती नजर आ रही हैं। और उनके लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने पीले रंग थ्री पीस ड्रेस पहनी है।

Instagram : rakulpreet

मिनि स्कर्ट, क्रॉप टॉप और क्रॉप जैकेट में यकीनन रकुल किसी सनफ्लावर से कम नहीं लग रहीं। और कैप्शन में लिखा की नए साल का स्वागत खास अंदाज में।

Instagram : rakulpreet

इससे पहले रकुल प्रीत सिंह ने नए साल के जश्न की भी कुछ खास तस्वीरें शेयर की थी। और इनमें वो जमकर पार्टी करती नजर आईं।

Instagram : rakulpreet

रकुल प्रीत सिंह ने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ इस नए साल का स्वागत किया है। और इस ब्लैक आउटफिट में काफी शानदार लग रही है।

Instagram : rakulpreet

फैंस को एक्ट्रेस का ये कूल और कैजुअल अंदाज काफी पसंद आया। और इसे शेयर करते हुए रकुल ने अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं।

Instagram : rakulpreet

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.