साउथ सुपरस्टार रामचरण की फिल्म RC 15 में की मेकिंग शुरू होने वाली है. फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं.

फिल्म के बड़े और भव्य लॉन्च इवेंट की और ये इवेंट बुधवार 8 सितंबर 2021 यानी आज हुआ. रणवीर सिंह इसमें बतौर गेस्ट शिरकत किया.

राम चरण और कियारा आडवाणी के साथ निर्देशक शंकर की आगामी फिल्म का भव्य लॉन्च आज 8 सितंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुआ है.

इस कार्यक्रम में रणवीर सिंह, एसएस राजामौली और मेगास्टार चिरंजीवी शामिल हुए. अविनाश गोवारिकर ने 7 सितंबर को चरण और कियारा के साथ फिल्म के लिए एक फोटोशूट किया.

फिल्म के ग्रैंड मुहूर्त से पहले कियारा आडवाणी को हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वह फिल्म के फोटोशूट और मुहूर्त के लिए शहर पहुंची हुई हैं. 

यह दिल राजू की 50वीं फिल्म है और इसलिए अस्थायी रूप से इसका नाम भी एसवीसी50 रखा गया है. साई माधव फिल्म के लिए डॉयलॉग लिख रहे हैं. 

सिनेमेटोग्राफी तिरू ने किया है. RC15 को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज़ होगी. निर्माता इसे संक्रांति 2023 पर रिलीज करने की तैयारी में हैं. 

फिल्म ‘आरसी 15’ कियारा आडवाणी के करियर के लिए भी काफी खास फिल्म मानी जा रही है। कियारा को हिंदी सिनेमा में आए सात साल हो चुके हैं।

वैसे राम चरण के साथ उनकी तेलुगू फिल्म ‘विन विधेय राम’ में भी उनकी तारीफ हुई थी लेकिन कियारा के पास एक भी ऐसी फिल्म नहीं है जिसे वह अपनी शो रील बता सकें।

हाल ही में कियारा आडवाणी शेरशाह मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आई थी। दर्शकों ने इस मूवी को ढेर सारा प्यार दिया था। 

Stories

More

Click www.nayaindia.com