RRR का शेर एयरपोर्ट पर घूम रहा नंगे पैर, राम चरण की सादगी...

साउथ ऐक्टर राम चरण तेजा की फिल्म RRR बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। रविवार को वह मुंबई में थे। अब तक उनके कई वीडियोज सामने आ चुके हैं।

एयरपोर्ट से लेकर रेस्ट्रॉन्ट तक राम चरण बिना चप्पलों के दिखाई दिए। वीडियो क्लिप्स देखकर फैन्स कन्फ्यूज हैं कि ऐसा क्यों।

वहीं कई लोग साउथ ऐक्टर्स की सादगी की तुलना बॉलीवुड ऐक्टर्स से कर रहे हैं। लोग राम चरण को डाउन टु अर्थ बता रहे हैं। 

एसएस राजामौली की फिल्म RRR में ऐक्टर राम चरण तेजा और जूनियर एनटीआर ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। 

राम चरण रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर बिना फुटवेयर दिखे। उन्होंने ब्लैक आउटफिट्स पहने थे और हाथ में नारंगी रंग का अंगौछा भी था।

राम चरण ने फोटोग्राफर्स को मुस्कराकर पोज दिए इसके बाद एयरपोर्ट से निकल गए। उन्हें एक रेस्ट्रान्ट में भी बिना चप्पलों के देखा गया।

वायरल वीडियोज पर कई लोग कमेंट्स कर रहे हैं कि राम चरण ने चप्पलें क्यों नहीं पहनी हैं। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि राम चरण ने अयप्पा दीक्षी ली है। हर साल सबरीमाला मंदिर जाने से पहले 41-45 दिन सात्विक जीवन जीते हैं।

इस दौरान वह काले कपड़े पहनते हैं, चप्पलें नहीं पहनते और फर्श पर सोते हैं। साथ ही नॉन-वेज वगैरह से दूर रहकर सात्विक जीवन बिताते हैं। 

देखें VIDEO

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching