रणवीर सिंह के साथ, जब गोविंदा रणवीर सिंह के शो 'द बिग पिक्चर' में मेहमान बनकर आए तो मानों रणवीर सिंह से अपनी खुशी संभाली नहीं गई.
वो रोते हुए गोविंदा के पैरों में जा गिरे. कलर्स चैनल ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शो के कई प्रोमो शेयर किए है जिसमें गोविंदा और रणवीर सिंह के बीच की कैमिस्ट्री साफ नजर आ रही है.
इन दोनों ने मिलकर बिग पिक्चर की रंगीन रात को और भी खुशनुमा बना दिया. इस दौरान रणवीर और गोविंदा ने कई गानों पर कमर थिरकाई.
इश्क सूफियाना, यूपी वाला ठुमका वाले गाने पर शो में दोनों ने साथ डांस किया. इस शो में गोविंदा का पूरा परिवार वीडियो कॉल के जरिए जुड़ा.
साथ ही रणवीर ने इस दौरान एक और खुलासा किया और बताया की उन्होंने रैप करना गली बॉय के दौरान नहीं सीखा बल्कि गोविंदा के गानों से सीखा है.
रणवीर सिंह गोविंदा के साथ फिल्म किल-दिल में एक साथ काम कर चुके हैं. गोविंदा के साथ जब एक स्टेज शेयर करने का सपना पूरा हुआ था.
रणवीर ने बताया था कि- मैंने बचपन से इनकी फिल्मों को 50-50 बार देखा है, मैं बचपन से ही इनका बहुत बड़ा फैन हूं. गोविंदा सर मेरे आइडल है.