शरारा कुर्ता पहनकर शरारा हुई Rashami Desai 

रश्मि देसाई ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उन्होंने बाबा सिद्दीकी को भी टैग किया है।

बाबा सिद्दीकी ने कल इफ्तार पार्टी दी थी। फोटोज में गोल्डन एंब्रॉयडरी वाले पर्पल सूट में रश्मि देसाई बहुत गॉर्जियस दिख रही हैं।

इस पार्टी में ईशा गुप्ता, सना मकबुल, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, सना खान भी दिखीं लेकिन रश्मि की जलवा अलग अंदाज में नजर आया।

रश्मि हर जश्न में अपनी खूबसूरती से सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनती हैं। यहां भी उन्होंने अपने ग्लैमरस अंदाज से इफ्तार पार्टी की महफिल लूट ली।

शरारा कुर्ता के साथ प्लाजो, गोल्डन झुमके और पार्टेड हेयरस्टाइल में रश्मि का यूं शर्मा के पोज देने में उनका अंदाज-ए-बयां देखते ही बनता है।

इस लुक के लिए रश्मि ने अपना मेकअप न्यूड रखा है। और अपने बालो को खुला छोड़ा है। रश्मि इस लुक में पूरी तरह से मुस्लिम महिला लग रही है।

फैंस उनके इस ट्रेडिशनल लुक के लिए तारीफों के पुल बांध रहे हैं। इस पार्टी में सलमान खान, शाहरुख खान जैसे तमाम बड़े अभिनेता पहुंचे थे।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching