राशिद खान बने महेंद्र सिंह धोनी, बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड

सीएसके ने अब तक अपने सात मैचों में से दो में जीत हासिल की है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम सात में से तीन में जीत से बेहतर है।

आईपीएल के इतिहास में अभी तक महज तीन ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए 20वें ओवर में तीन छक्के लगाए हैं।

इस लिस्ट में 27 अप्रैल को Rashid Khan का नाम भी जुड़ गया है। राशिद से पहले यह कारनामा महेंद्र सिंह धोनी और अक्षर पटेल ही कर पाए हैं।

धोनी ने यह कारनामा लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर  से नहीं किया है। धोनी ने 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स की ओर से खेलते हुए ऐसा किया था।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 22 रनों की जरूरत थी, जिसमें चार छक्के जड़े गए, जिसमें से तीन छक्के तो राशिद के बल्ले से ही निकले।

राशिद ने 11 गेंद पर नॉटआउट 31 रन ठोके। धोनी के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अक्षर पटेल भी यह  कारनामा कर चुके हैं। अक्षर ने आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ ऐसा किया था।

राशिद और राहुल तेवतिया ने मिलकर गुजरात टाइटन्स को शानदार जीत दिलाई। राशिद ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। 

आईपीएल में 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रनों का सफलतापूर्वक पीछा करने के मामले में यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था।

इससे पहले 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 23 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की थी।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching