Rashmika mandanna आज देश में नेशनल Crush बन गई हैं, उनकी फिल्मों के साथ ही उनके व्यवहार ने उन्हें ये बनाया है.
देश में कई एक्ट्रेस हैं जो काफी क्यूट लगती हैं लेकिन रश्मिका ने अब उन सबको पीछे छोड़ दिया है और वे काफी फेमस हो गई हैं.
सोशल मीडिया में भी रश्मिका इन दिनों छाईं रहती हैं और उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर आने के तुरंत बाद वायरल हो जाती हैं.
उन्हें सबसे ज्यादा उनके फेशियल एक्सप्रेशंस के लिए जाना जाता है और लोग उनकी अदाओं के दिवाने हैं.
बॉलिवुड कलाकारों ने भी ये कहा है कि रश्मिका अभी देश में सबसे क्यूट एक्ट्रेस है. उन्हें देशभर में पसंद किया जा रहा है.
Pushpa फिल्म के हिट होने के पीछे कुछ लोगों का कहना है कि रश्मिका की पॉलुलारिटी है, हालांकि इस बात में कम ही दम है.
हाल में उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल हुई थी जो जिसमें वे Ooops Mooment की शिकार हुई थीं.
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में रश्मिका Bollywood की फिल्मों में भी दिखाई देंगी.
फिलहाल रश्मिका का कहना है कि उन्हें किछ दिखाने की जरूरत नहीं उनका चेहरा ही लोगों के लिए काफी है.
Rashmika mandanna ने दिखा दिया है कि वो एक अच्छी एक्ट्रेस भी है, Pushpa में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है.