रश्मिका मंदाना की है ये गलत आदत, घरवाले पूरी तरह परेशान

पुष्पा की श्रीवल्ली यानी आपकी प्यारी रश्मिका मंदाना ने अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीता हुआ है. रश्मिका की क्यूट अदाओं और उनकी डिंपल वाली स्माइल की दुनिया दीवानी है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्यारी सी दिखने वाली श्रीवल्ली अपने घरवालों के सामने बेहद जिद्दी भी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मिका ने अपने और अपने घरवालों से जुड़ा एक किस्सा फैंस के साथ शेयर किया.

बेहद कम उम्र से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली रश्मिका अपने काम को लेकर डेडीकेटेड हैं. ऐसे में वह अपने और अपने काम के बीच किसी को भी नहीं आने देती, यहां तक कि अपने माता-पिता को भी नहीं.

इस बात का खुलासा खुद रश्मिका ने किया है. एक लीडिंग टैबलॉयड से बात करते हुए रश्मिका ने बताया था कि उनकी फैमिली काफी घबराया करती थी, जब वह कोरोना के बीच शूटिंग करने के लिए घर से बाहर निकलती थीं.

रश्मिका ने कहा, 'वह सब देख रहे थे कि मैं एक्टर हूं और मुझे सेट पर अपना मास्क उतरना पड़ता था शूटिंग के लिए, और वह कुछ इसलिए कहते नहीं थे क्योंकि यह काम है. 

मैं किसी को भी अपने और अपने काम के बीच में नहीं बोलने देती हूं. मेरे माता-पिता जानते हैं कि मैं उनकी बात नहीं सुनूंगी... अगर उन्होंने कहा कि शूट पर मत जाओ या माहौल सेफ नहीं है.

पर मुझे लगता था मुझे अपना शूट कंप्लीट करना चाहिए, क्योंकि इस प्रोजेक्ट पर काफी लोगों की काफी मेहनत और करोड़ो रुपये लगे हैं.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching