रवीना टंडन के ड्रेसिंग सेंस के काफी फैंस कायल है। वीना टंडन का सार्टोरियल फैशन का सेंस फैंस हमेशा मदहोश कर देता है।
हाल ही में रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज साझा की है। जिसमे वह सीक्विन्ड पैंटसूट में दिखाई दे रही है।
रवीना टंडन ने सीक्विन पैंट सूट में के साथ वाइन ब्रालेट पेयर किया है। फोटोज में रवीना अपना ब्रालेट लुक फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।
रवीना ग्रीन और सिल्वर आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, ब्लैक कोहल, मस्कारा से लदी पलकें, खींची हुई भौहें, कंटूरेड गाल और न्यूड लिपस्टिक के शेड के साथ तैयार हुई।
रवीना ने लेस वाली एक ब्लैक ब्रालेट के साथ डार्क ग्रीन कलर का सीक्विन्ड ब्लेज़र और पेंट में फैन्स को मदहोश कर दिया। रवीना ने कैमरे के लिए पोज़ देते हुए अपने बालों को ओपन लुक दिया।
एमराल्ड स्टोन्स और कई सिल्वर रिंग्स से जड़े सिल्वर चोकर में, रवीना ने अपने लुक को एक्सेसराइज़ किया है। और एक से बढ़कर एक पोज़ दिए है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन हाल ही में यश स्टारर 'केजीएफ: चैप्टर 2' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने प्रधानमंत्री रामिका सेन का किरदार निभाया है।