हॉटनेस में किसी से कम नहीं है रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी 

 बॉलीवुड में इन दिनों स्टार किड्स के बीच में काफी कॉम्पटीशन होता रहता है. कभी सुहाना तो कभी शनाया अक्सर इनके हुस्न की चर्चा होती ही रहती है.

Arrow

सेलिब्रिटी के बच्चों को स्टार किड्स कहा जाता है. पैदा होते ही उन्हें मीडिया का अटेंशन मिलने लग जाता है और देखते ही देखते वे भी एक सेलिब्रिटी ही बन जाते हैं. 

Arrow

रवीना टंडन की बेटी भी काफी हसीन हैं, रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी इन दिनों काफी सुर्खियां बना रही है. 

Arrow

90 के दशक में अपने नैन नक्श और खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करने वाली रवीना टंडन की खूबसूरती में आज भी लेश मात्र का भी अंतर नहीं पड़ा. 

Arrow

अपनी मां की तरह राशा भी बेहद खूबसूरत है, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली राशा अपनी फोटो से यह बात साबित भी करती है. 

Arrow

राशा को फॉलो करने वाले फॉलोवर का कहना है कि वे अपनी मां की हमशक्ल है. जितनी अदाएं रवीना के पास है उतनी ही राशा के पास भी है. 

Arrow

वहीं कुछ लोगों का तो यह भी मनना है कि राशा ग्लैमर के मामले में अपनी मां से कई आगे है. रवीना टंडन ने साल 2004 में अनिल थडानी के साथ शादी रचाई थी. राशा अनिल थडानी और रवीना टंडन की ही बेटी है.

Arrow

रवीना टंडन काफी समय से बॉलीवुड से दूर है. उन्होंने अपने बच्चों को भरपूर समय दिया है. यही वजह है कि राशा अपनी मां के बेहद करीब है. कई इवेंट्स और खास मौकों पर दोनों मां बेटियों को संग में देखा जाता है. 

Arrow

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching