बॉलीवुड में इन दिनों स्टार किड्स के बीच में काफी कॉम्पटीशन होता रहता है. कभी सुहाना तो कभी शनाया अक्सर इनके हुस्न की चर्चा होती ही रहती है.
सेलिब्रिटी के बच्चों को स्टार किड्स कहा जाता है. पैदा होते ही उन्हें मीडिया का अटेंशन मिलने लग जाता है और देखते ही देखते वे भी एक सेलिब्रिटी ही बन जाते हैं.
रवीना टंडन की बेटी भी काफी हसीन हैं, रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी इन दिनों काफी सुर्खियां बना रही है.
90 के दशक में अपने नैन नक्श और खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करने वाली रवीना टंडन की खूबसूरती में आज भी लेश मात्र का भी अंतर नहीं पड़ा.
अपनी मां की तरह राशा भी बेहद खूबसूरत है, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली राशा अपनी फोटो से यह बात साबित भी करती है.
राशा को फॉलो करने वाले फॉलोवर का कहना है कि वे अपनी मां की हमशक्ल है. जितनी अदाएं रवीना के पास है उतनी ही राशा के पास भी है.
वहीं कुछ लोगों का तो यह भी मनना है कि राशा ग्लैमर के मामले में अपनी मां से कई आगे है. रवीना टंडन ने साल 2004 में अनिल थडानी के साथ शादी रचाई थी. राशा अनिल थडानी और रवीना टंडन की ही बेटी है.
रवीना टंडन काफी समय से बॉलीवुड से दूर है. उन्होंने अपने बच्चों को भरपूर समय दिया है. यही वजह है कि राशा अपनी मां के बेहद करीब है. कई इवेंट्स और खास मौकों पर दोनों मां बेटियों को संग में देखा जाता है.