Raveena Tandon looked amazing with her new look
Source : Social Media
रवीना टंडन एक फैशनिस्टा है और इस बात का जीता जागता सबूत है उनकी ये लेटेस्ट फोटोज़ और हाल ही में रवीना ने मोनोक्रोम में अपनी कई तस्वीरें साझा की और जिन्हें रवीना ने ब्लैक एंड व्हाइट डे कैप्शन दिया
रवीना ने रोहित अरोड़ा द्वारा फैशन डिजाइनर हाउस रिधा के लिए म्यूज़ की भूमिका निभाई और डिजाइनर की वॉर्डरोब से इस आउटफिट को चुना है
रवीना ने ब्लैक क्रॉप टॉप को एक व्हाइट ज़री डिटेल्स वाले व्हाइट फ्लोई स्कर्ट के साथ पेयर किया और रवीना ने सफ़ेद धागों में कढ़ाई की हुई साटन ब्लैक श्रग के साथ अपने लुक में थोड़ा ड्रामा जोड़ा है
गोलेचाज ज्वेल्स की वॉर्डरोब से एम्बेडेड पन्ना पत्थरों के साथ सुनहरे झुमकों में रवीना ने अपने लुक को कम्प्लीट किया है
फैशन स्टाइलिस्ट सुरीना कक्कड़ द्वारा स्टाइल की गई और रवीना ने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स में खुला रखा और न्यूड आईशैडो ब्लैक आईलाइनर और सॉफ्ट ऑरेंज लिपस्टिक के शेड में डेकोरेट किया
सोशल मीडिया पर रवीना टंडन के लाखों फैन्स है और वह उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आ रहे है
रवीना टंडन को उनकी लुक्स स्टाइल ड्रेसिंग सेंस और बोल्डनेस के लिए जाना जाता है और यही कारण है कि इस उम्र में भी वह बेहद हसीन नजर आती है
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.