टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने प्रदर्शन से इस बात को साबित किया है कि शेर कभी बूढ़ा नहीं होता. उन्होंने अपने हाल के प्रदर्शन से हर भारतीय फैंस का दिल जीता है.
रविचंद्रन अश्विन के लिए 2021 का कैलेंडर ईयर बेहद शानदार रहा उन्होंने इस साल बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपनी सीनियर प्लेयर्स अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
रविचंद्रन अश्विन मौजूदा कैलेंडर ईयर अब तक 52 विकेट हासिल कर लिए हैं. अगर अश्विन को दक्षिण अफ्रीका टूर के दौरान टेस्ट खेलने का मौका मिला तो ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
रविचंद्रन अश्विन के करियर में ये चौथा मौका है जब उन्होंने किसी कैलेंडर ईयर में 50 या इससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. इससे पहले अश्विन के अलावा 3-3 बार और हरभजन सिंह ने ऐसा करिश्मा किया था.
3 बार- अनिल कुंबले (1999, 2004, 2006)
4 बार- रविचंद्रन अश्विन (2015, 2016, 2017, 2021*)
3 बार- हरभजन सिंह (2001, 2002, 2008)
2 बार- कपिल देव (1979, 1983)
सर रिचर्ड हेडली- 14 मैचों में 65 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 9 मैचों में 66 विकेट
बिशन सिंह बेदी- 12 मैचों में 57 विकेट
इरापली प्रसन्ना- 10 मैचों में 55 विकेट
टिम साउदी- 10 मैचों में 52विकेट
2. अनिल कुंबले (भारत), 7 टेस्ट, 38 विकेट
1. आर. अश्विन (भारत), 5 टेस्ट, 38 विकेट
3. कपिल देव (भारत), 11 टेस्ट, 28 विकेट
4. हरभजन सिंह (भारत), 5 टेस्ट, 24 विकेट
5. करसन घावरी (भारत), 6 टेस्ट, 23 विकेट
6. इयान बॉथम (इंग्लैंड), 2 टेस्ट, 22 विकेट
रविचंद्रन अश्विन ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कुंबले और अश्विन ने इस मैदान पर 38 विकेट चटकाए थे.