ना रोहित, ना कोहली, इस भारतीय प्लेयर को ICC ने माना बेस्ट

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर में रूप में नामित चार खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली.

चेन्नई के 35 साल के अश्विन ने पिछले एक साल में आठ टेस्ट में 16.23 के औसत से 52 विकेट चटकाने के अलावा एक शतक की मदद से 28.08 के औसत 337 रन भी बनाए.

अश्विन के अलावा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन और श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को भी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामित किया गया.

आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘सबसे लंबे फॉर्मेट में भारत के महानतम मैच विजेताओं में से एक आर अश्विन ने 2021 में एक बार फिर दुनिया के शीर्ष स्पिनर में से एक के रूप में अपनी धाक जमाई.

गेंद से अपनी जादूगरी के अलावा अश्विन ने बल्ले से भी उपयोगी योगदान दिया. अश्विन ने साल की उम्दा शुरुआत करते हुए सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 128 गेंद में 29 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली.

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर अश्विन को श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. उन्होंने चार मैचों में 14.72 के औसत से 32 विकेट चटकाने के अलावा बल्ले से 189 रन का योगदान दिया.

इस ऑफ स्पिनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथम्पटन में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में तेज गेंदबाजों की अनुकूल पिच पर भी चार विकेट हासिल किए.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching