टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने शानदार खेल के लिए जाने जाते हैं, लेकिन 7 साल पहले वो किसी और वजह से अचानक चर्चा में आ गए थे.
साल 2014 में रवींद्र जडेजा और इंग्लैंड की महिला विकेटकीपर-बल्लेबाज सारा टेलर के बीच चैट का कुछ हिस्सा ट्विटर पर वायरल हो गया था, , हालांकि ये गलती अंजाने में हुई थी.
साल 2014 में पुरुष और महिला टी-20 वर्ल्ड एक ही वक्त पर खेला गया था. जहां एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी, वहीं इंग्लैंड की महिला टीम को भी फाइनल में एंट्री मिली थी.
रवींद्र जडेजा और सारा टेलर इसी को लेकर चैट कर रहे थे. रवींद्र जडेजा और सारा टेलर की ये प्राइवेट चैट ट्विटर पर वायरल हो गई.
ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि तब जडेजा ट्विटर पर सारा को फॉलो नहीं करते थे, लेकिन उन्होंने इस महिला क्रिकेटर को प्राइवेट मैसेज किया.
रवींद्र जडेजा चूंकि सारा टेलर ट्विटर पर फॉलो नहीं करते थे इसलिए सारा उन्हें डायरेक्ट मैसेज में उन्हें रिप्लाई नहीं कर पाईं और इस महिला क्रिकेटर ने जड्डू को मैसेज के दौरान टैग करना शुरू कर दिया.
रवींद्र जडेजा और सारा टेलर के इस पर्सनल चैट की खबर क्रिकेट फैंस को लग गई, इस मैसेज को दौरान सारा ने ये भी बता दिया कि वो जड्डू से कहां और कब मुलाकात करने वाली हैं.