Tooltip

नौ माह, आठ टूर्नामेंट और दुनिया भर के छह अलग-अलग शहर। साढ़े छह फीट लंबे सिंगापुर के इस बल्लेबाज को मौजूदा दौर का सबसे बिजी क्रिकेटर बताया जा रहा है।

Tooltip

ऐसा नहीं है कि 25 साल के डेविड सिर्फ किस्मत के ही धनी हो, सच्चाई तो ये है कि उन्होंने अपने खेल से तकदीर बनाई है।

Tooltip

कैरिबायई प्रीमियर लीग में लंबे-लंबे छक्के उड़ा रहा टी-20 का यह पावर हिटर अब विराट कोहली के साथ खेलते नजर आएगा।

Tooltip

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें अपनी टीम से जोड़ा है। इंडियन प्रीमियर लीग का कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने वाले वह सिंगापुर के पहले क्रिकेटर बन चुके हैं।

Tooltip

पहले ऑस्ट्रेलियाई टी-20 लीग बिगबैश में मौका मिला। दिसंबर-जनवरी में होबार्ट हरीकेंस की ओर से करियर ने उड़ान भरी।

Tooltip

तुरंत बाद ऐन मौके पर पाकिस्तान सुपर लीग में बतौर सब्टीट्यूट एंट्री मिली। यहां से उन्होंने नीदरलैंड्स का रुख किया। क्लब क्रिकेट खेला।

Tooltip

फिर इंग्लैंड से बुलावा आ गया, वहां सर्रे के लिए टी-20 और वनडे मुकाबले में दम दिखाया। अंतिम समय में फिर द हंड्रेड से कॉल आया।

Tooltip

अब 19 सितंबर से आईपीएल के यूएई लेग में भी उनका नाम आ चुका है। न्यूजीलैंड के फिन एलन के स्थान पर ही RCB में टिम डेविड को जगह मिली है।

Tooltip

डेविड पावर हिटिंग के लिए पहचाने जाते हैं। क्रीज के भीतर खड़े होकर हाई बैक लिफ्ट से वह बेपरवाह शॉट लगाते हैं।

Tooltip

अंतिम ओवर्स ने तेज गति से रन बनाते हैं। सिंगापुर से खेलने के चलते टिम डेविड स्पिन फ्रेंडली विकेट के भी आदि हो चुके हैं।

Stories

More

Click www.nayaindia.com