IPL 2022 की नीलामी में ऐसी होगी RCB की रणनीति

Off-White Arrow
Heptagram

सभी फ्रेंचाइजियां मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए अपनी रणनीति बना चुकी हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मेगा ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को टारगेट करेगी.

Heptagram

आईपीएल 2022 के लिए आरसीबी ने तीन खिलाड़िय़ों को रिटेन किया है. आरसीबी ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया है.

Heptagram

आरसीबी ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जेसन होल्डर को खरीदने की पूरी कोशिश करेगी. आरसीबी जेसन होल्डर को खरीदने के लिए मेगा ऑक्शन में 12 करोड़ रुपए तक दांव लगा सकती है.

Heptagram

जेसन होल्डर नीचले क्रम में तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं. और आरसीबी इन्हे कप्तानी के विकल्प के रूप में भी देख सकती हैं।

Heptagram

आरसीबी की टीम में अगर विराट कोहली ओपनिंग करते हैं तो विराट कोहली के साथ एक दूसरे सलामी बल्लेबाज की जरुरत होगी. 

Heptagram

ऐसे में टीम डेविड वार्नर, फॉफ डुप्लेसिस, देवदत्त पडिक्कल, क्विंटन डी कॉक जैसे खिलाड़ी को टारगेट करने की पूरी कोशिश करेगी. 

Heptagram

मध्यक्रम के लिए आरसीबी सुरेश रैना, श्रीकर भरत, मनीष पांडेय, शाहरुख खान, निकोलस पूरन को टारगेट करेगी. इनको मेगा ऑक्शन में टारगेट करने में सफल हो जाती है तो टीम मध्यक्रम में मजबूकत हो जाएगी. 

Heptagram

टीम को सिराज के अलावा और गेंदबाज की भी जरुरत है. ऐसे में टीम ट्रेंट बोल्ट, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जोफ्रा आर्चर जैसे दिग्गज गेंदबाज को टारगेट कर सकती है.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching