आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को अगले सीजन के लिए टीम में रिटेन किया है.
आरसीबी साल 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा रही है, लेकिन ये फ्रेंचाइजी अब तक ट्रॉफी से महरूम है, ऐसे हालात में कोई भी टीम ऐसे खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहेगे जो मैच विनर का रोल अदा करता है.
तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपनी 'कातिलाना बॉलिंग' से विरोधी टीम के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए. वो ज्यादातर मुकाबलों में आरसीबी के 'मैच विनर' साबित हुए हैं.
उन्होंने आईपीएल 2021 में खेले गए 15 मुकाबलों में 14.34 की औसत और 8.14 की स्ट्राइक रेट से 32 विकेट हासिल किए हैं. उनकी बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/27 रही. वो साल पर्पल कैप के भी हकदार बने.
आईपीएल 2021 में हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था.
उन्होंने 16वें ओवर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और राहुल चाहर (Rahul Chahar) को लगातर 3 गेंदों में पवेलियन भेज दिया था.
हर्षल पटेल ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है, उन्होंने रांची में खेले गए दूसरे टी20 में 2/25 की बॉलिंग फिगर के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए थे.
इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डंस में 2/26 के अपने स्पेल और 11 गेंदों में 18 रनों की पारी खेलने के लिए 'गेमचेंजर' अवॉर्ड दिया गया.
भारतीय क्रिकेट टीम को 17 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टेस्ट, वनडे इंटरनैशनल और टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेलनी है।