पहले फेज में जबरदस्त खेल दिखाने के बाद RCB को दूसरे हाफ में KKR के खिलाफ जोरदार हार का सामना करना पड़ा।

RCB के लिए अगले कुछ मुकाबले अहम होने वाले है क्योकि क्वालीफाई करने के लिए 16 अंको की जरूरत होती है, मतलब बैंगलोर को अलगे 6 में से 3 मैच जीतने हैं।

बड़ी हार बाद RCB के लिए बड़ा मौका है वापसी करने का, अगले 2 मैच RCB के MI और CSK के साथ हैं। अगर यह मैच जीत जाती है तो उनकी आगे की राह आसान हो जाएगी।

CSK से साथ RCB का मुकाबला शुक्रवार को शारजाह के मैदान पर खेला जायेगा। ग्राउंड छोटा है तो बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती हैं। 

CSK और RCB का आमना-सामना अब तक 27 बार हुआ है जिसमे धोनी की चेन्नई 18 मुकाबले जीते है वही विराट की बैगंलोर 9 में सफलता हाथ लगी हैं।

IPL 2021 में पिछली बार जब यह दोनों टीमें आपस में टकराई थी तब जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते CSK ने मुकाबला अपने नाम किया था।

CSK के बाद RCB का अगला मुकाबला MI के साथ है यह मुकबला दुबई के मैदान पर रविवार की शाम को 7:30 बजे खेला जाएगा।

MI और RCB का आमना-सामना अब तक 27 बार हुआ है जिसमे रोहित की मुंबई ने 17 मुकाबले जीते है वही विराट की बैगंलोर 9 में सफलता हाथ लगी हैं।

पिछली बार जब इन  दोनों टीमों का मुकाबला हुआ  था तब आखरी ओवर में RCB ने 2 विकेट से जीत अर्जित की थी। 

Stories

More