Warning: A non-numeric value encountered in /home/u346475527/domains/nayaindia.com/public_html/wp-content/themes/nayaindia2023/functions.php on line 1611
RCB vs PBKS : आईपीएल 2021 के Playoffs में पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

Playoffs में पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

Sunday, 03 October

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक और बड़ी जीत अर्जित की है।

पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हरा दिया हैं।

यह सीजन आरसीबी के लिए बेहद शानदार जा रहा हैं। 

यूएई हो रहे आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत बैंगलोर के लिए अच्छी नहीं हुई थी।

शुरूआती दो मुकबलों में हार का सामना करना पड़ा था। 

लेकिन अब उनकी गाड़ी सही ट्रैक पर आ गयी हैं।

पिछले 3 में से 3 मुकाबलों में आरसीबी ने जीत अर्जित की हैं। 

इसी के साथ आरसीबी में प्लेऑफ में भी अपनी जगह पुख्ता कर ली हैं।

आगे आने वाले कुछ मैचों में बस इसी लय को बरक़रार रखना होगा।

Stories

More

Click www.nayaindia.com