Umran Malik बॉलिंग में एक्सप्रेस ट्रेन जैसी रफ़्तार 

आईपीएल में अब तक अच्छा करते आ रही RCB को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

मैच का निर्णय आखरी बॉल पर आया, हैदराबाद में मुकबला 4 रनों से अपने नाम किया। 

मैच में जम्मू से तेज उमरान मलिक सबका धयान अपनी और खींचा। उन्होंने ने करीब 153 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी।

जो आईपीएल 2021 की सबसे तेज गेंद थी। उमरान ने अपने चार ओवर स्पैल में 21 रन देकर एक विकेट लिया।

फिर मैच के बाद उन्हें आरसीबी और भारत के कप्तान विराट कोहली से एक खास गिफ्ट मिला।

विराट ने मैच के बाद उमरान की जर्सी पर साइन किया। इन दोनों की साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

इसके अलावा मैच के बाद विराट ने उमरान की तारीफ भी की और साथ ही कहा कि इस खिलाड़ी पर ध्यान देने की जरूरत है।

उमरान ने इस आईपीएल में डेब्यू किया है और अभी तक दो मैचों में अपनी तेज गेंदबाजी से काफी प्रभावित भी किया है।

Stories

More

Click www.nayaindia.com