Burst

Auction से पहले RCB के 3 रिटेन खिलाड़ी

Chat Box

आईपीएल 2021 में आरसीबी की परफॉरमेंस शानदार परफॉरमेंस रही. प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही और प्लेऑफ में जगह बनाई.

Chat Box

आइए नजर डालते हैं उन 3 प्लेयर्स पर जिसे बैंगलोर फ्रेंचाइजी अगले मेगा ऑक्शन से पहले टीम में बरकरार रखना चाहेगी.

Chat Box

विराट कोहली भले ही अगले साल आरसीबी की कप्तानी नहीं करेंगे, लेकिन टीम उन्हें हर हाल में रिटेन करना चाहेगी

1. V I R A T K O H L I

Chat Box

क्योंकि वो एक खिलाड़ी के तौर पर बेहद कामयाब रहे हैं. 'किंग कोहली' ने ये साफ कर दिया है कि वो करियर के आखिर तक इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहेंगे.

Chat Box

ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2021 में जिस तरह की तूफानी परफॉमेंस दी है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि आरसीबी उन्हें अपनी टीम से जुदा नहीं करना चाहेगी. 

2. Glenn Maxwell

Chat Box

मैक्सी की बदौलत ही बैंगलोर ने इस साल प्लेऑफ का सफर तय किया, वो रिटेंड प्लेयर्स की लिस्ट में जरूर शामिल किए जाएंगे, क्योंकि उन्हें दोबारा खरीदना महंगा सौदा साबित हो सकता है.

Chat Box

एबी डिविलियर्स पिछले कई साल से आरसीबी की रीढ़ की हड्डी रहे हैं. उन्होंने अकेले अपने दम पर कई मैच जिताए हैं. चूंकि वो इंटरनेशनल क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं.

3. AB de Villiers

Chat Box

ऐसे में वो टीम के लिए फुल टाइम सर्विस दे पाएंगे. डिविलियर्स की विकेटकीपिंग कैपेसिटी भी उन्हें 'मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर' बनाती है. ऐसे में फ्रेंचाइजी उनको बरकरार रखने में जरूर दिलचस्पी दिखाएगी.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching