Cinnamon Drink
Pic Credit- Well+Good
दालचीनी एक हर्ब है जोकि हर भारतीय रसोई में आसानी से देखने को मिल जाता है। और दालचीनी प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन जैसे गुणों का भंडार होती है।
Pic Credit- Alphafoodie
इसलिए इसके सेवन से आपके शरीर को ढेरों लाभ प्राप्त होते हैं। और दालचीनी के सेवन से आपका हार्ट हमेशा सेहतमंद बना रहता है।
Pic Credit- Detoxinista
इसके अलावा दालचीनी अस्थमा जैसे रोगों से भी बचाव दिलाता है। और इतना ही नहीं इससे आप कोलेस्ट्रोल और पीरिड्स पेन को भी कम कर सकते हैं।
Pic Credit- Times Food
ऐसे में आज हम आपके लिए दालचीनी ड्रिंक बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। और ये हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक आपके शरीर को गर्माहट प्रदान करती है।
Pic Credit- Nutrizonia
दालचीनी ड्रिंक बनाने की आवश्यक सामग्री - 2 कप दूध, 1 स्टिक दालचीनी, 4 लौंग, 2 इलायची, और 1 चम्मच शहद।
Pic Credit- NDTV Food
दालचीनी ड्रिंक बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन में दूध डालें। और फिर आप इसको हल्की आंच पर गर्म करने के लिए रख दें।
Pic Credit- Dr. Axe
इसके बाद आप इसमें सारी सामग्री को एक साथ डालकर मिला लें। और फिर आप इस ड्रिंक को हल्की आंच पर रंग बदलने और खुशबू आने तक पकाते रहें।
Pic Credit- Verywell Fit
इसके बाद जब ये अच्छी तरह से उबल कर पक जाए तो आप गैस को बंद कर दें।और फिर जब ये थोड़ा सा ठंडा हो जाएं तो आप इसको एक सर्विंग गिलास में छान लें।
Pic Credit- iStock
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.