IND vs SA T20 Series
Cricket
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी 20 श्रृंखला में कल भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया हैं।
जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उन्हें लगा कि बल्लेबाजी में 15 रन पीछे रह गए लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 179 रन का स्कोर बनाए और फिर दक्षिण अफ्रीका की टीम को 19.1 ओवर में 131 रन पर ढेर कर दिया।
पंत ने कहा गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। भारत में बीच के ओवरों में स्पिनरों की भूमिका अहम होती है तो उन पर दबाव रहता है।
मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बारे में उन्होंने कहा, 'यह अच्छी बात नहीं है लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद नए बल्लेबाज को आते ही तेज खेलने में मुश्किल आती है।
भारत की जीत की नींव ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी करके ही रख दी थी।
ईशान किशन ने 54 रन और ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 रनों की पारी खेली। सीरीज का चौथा मैच 17 जून को खेला जाएगा।