बर्थडे पर Rishabh Pant को केक से नहलाया

आईपीएल 2021 में शानदार फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने 4 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाया. इसी दिन दिल्ली को चेन्नई के खिलाफ शानदार जीत भी मिली.

जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने बर्थडे मनाया और जमकर मजे लिए. ऋषभ पंत ने अपने बर्थडे बैश की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनके मुंह पर केक लगा हुआ है. 

ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह दिल्ली कैपिटल्स के साथी खिलाड़ियों के साथ केक कटिंग के दौरान खड़े हैं. 

ऋषभ पंत को पहचानना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि पूरा मुंह ही केक से ढका हुआ है. टीम इंडिया के इस यंग स्टार ने अपने कैप्शन में सभी का शुक्रिया किया. 

ऋषभ ने अपने मैसेज में लिखा कि जन्मदिन की बधाई देने के लिए हर किसी का शुक्रिया. आप सभी के मैसेज ने मेरा दिन और भी शानदार बना दिया. लेकिन जो लोग मेरे आसपास हैं, वो अपना चेहरा चेक करते रहे.

ऋषभ पंत के इस बर्थडे बैश की तस्वीरों में अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन समेत दिल्ली कैपिटल्स के कई अन्य प्लेयर्स साथ दिख रहे हैं.

Stories

More

Click www.nayaindia.com