Rishabh Pant brought to Mumbai for Surgery
Pic Credit- MensXP
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट हो गया था। वह दिल्ली से देहरादून अपने घर जा रहे थे।
Pic Credit- Precious Kashmir
एक्सीडेंट में ऋषभ की मर्सिडीज कार डिवाइडर से जा टकराई थी। जिसके बाद कार में भयंकर आग लग गई थी। और वह बाल-बाल बचे थे।
Pic Credit- Precious Kashmir
एक्सीडेंट के बाद ऋषभ को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहां उन्हें 48 घंटे आईसीयू में रहना पड़ा।
Pic Credit- Precious Kashmir
ऋषभ को आगे के इलाज के लिए अब देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट किया गया हैं। उनका इलाज अब कोकिलाबेन हॉस्पिटल में चल रहा है।
Pic Credit- Rediff.com
बता दे, एक्सीडेंट के बाद ऋषभ के सिर घुटने और टखने में चोट लगने की बात सामने आई थी। उनके लिगामेंट में भी गंभीर चोट आई है।
Pic Credit- Dawn
रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ऋषभ घुटने के लिगामेंट में आई चोट की सर्जरी की जाएगी।
Pic Credit- Dawn
बीसीसीआई ने जानकारी दी कि कोकिलाबेन अस्पताल के स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड ऑर्थोस्कोपी हेड डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में उनका इलाज होगा।
Pic Credit- CricketAddictor
ऋषभ की इस सर्जरी के बाद उनके उबरने और रिहैबिलिटेशन के दौरान बीसीसीआई की चिकित्सा टीम उनका ध्यान रखेगी।
Pic Credit- Deccan Herald
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.