Rishabh Pant and KL Rahul
Ind vs SA T20 Series
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान चुना गया था।
सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। केएल राहुल चोट के चलते इस पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
केएल राहुल की जगह सेलेक्टर्स ने ऋषभ पंत को इस पूरी सीरीज के लिए कप्तान बना दिया हैं। ऋषभ पंत आईपीएल में 2 साल से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे है।
केएल राहुल का इस बड़ी सीरीज से बाहर होना टीम इंडिया के लिए एक बहुत बड़ा झटका हैं। क्योंकि ये खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहा था।
ऋषभ पंत की कप्तानी की बात करें तो उन्हें काफी सारा अनुभव आईपीएल से पहले ही मिल चुका है। 2021 में पहली बार ऋषभ दिल्ली के कप्तान बने थे।
पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने 2021 में लीग टेबल में टॉप पर रही थी और प्लेऑफ तक भी पहुंची थी। लेकिन 2022 में दिल्ली प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई।
ऋषभ पंत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। और वो चाहेंगे की भारत इस सीरीज को जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाए।