KL Rahul बने ऋषभ पंत की परेशानी, जानिए वजह...

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर होने के साथ ही विराट कोहली ने भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है.

भारतीय टी-20 टीम के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा पहले से ही सबसे बड़े दावेदार बताए जा रहे थे. साल 2022 में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होगा.

ऋषभ पंत को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि वो भारतीय टी-20 टीम के उपकप्तान बनाए जाएंगे, ताकि वो फ्यूचर कैप्टन के तौर पर तैयार किए जाएं.

लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें तगड़ा झटका देते हुए केएल राहुल  (KL Rahul) को उपकप्तान बना दिया.

केएल राहुल  (KL Rahul) के उपकप्तान बनाए जाने पर ये साफ हो गया कि भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रही है. 

ऋषभ पंत को अब टीम इंडिया की जिम्मेदारी मिलने में वक्त लग सकता है, क्योंकि 29 साल के केएल राहुल को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद 4-5 साल के लिए कैप्टनसी सौंपी जा सकती है.

भारतीय टी20 टीम - रोहित, केएल राहुल, ऋतुराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार, ऋषभ पंत, किशन, वेंकटेश युजवेंद्र चहल, अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, सिराज

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching