Rishabh Pant's first tweet after injury
Twitter- Rishabh Pant
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत का पिछले साल दिसंबर में कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
Instagram- rishabpant
ऋषभ पंत के लिगामेंट में गंभीर चोट आई थी। उनके लिगामेंट की सफल सर्जरी हो चुकी हैं। वह अभी मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं।
Instagram- rishabpant
कार एक्सीडेंट के बाद आज ऋषभ पंत ने अपना पहला सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है। जिसमे उन्होंने खिलाड़ियों, डॉक्टर्स और फैंस को धन्यवाद दिया।
Instagram- rishabpant
ऋषभ पंत ने एक और ट्वीट किया हैं, जिसमें उन्होंने अस्पताल पहुंचाने वाले दो लड़कों का धन्यवाद किया हैं।
Twitter- Rishabh Pant
ऋषभ पंत ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हो सकता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर पाऊं, लेकिन मुझे इन दो हीरोज के बारे में बताना चाहिए।
PIC Credit- Circle of Cricket
रजत कुमार और निशु कुमार ने मेरी दुर्घटना के दौरान मदद की और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंच जाऊं।
PIC Credit- DNA India
बता दे, ऋषभ पंत 30 दिसंबर की सुबह दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। तब उनका गंभीर रूप से एक्सीडेंट हो गया था।
Pic Credit : DNP India
पंत को वहां मौजूद लोगों ने कार से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पंत के कार से निकलते ही कार में आग लग गई।
PIC Credit- Hindustan Times
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.